अन्य जिलों के फंसे परिवार कानपुर मे ले राशन  


कोरोना  महामारी संकट के समय यदि कोई  राशन कार्ड धारक कानपुर मे है थोड़ा बह यहाँ की किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दूकान से राशन  ले सकरि है  वस उसे अपने राशनकार्ड का 24 डिजिटल बाला नंबर   वथाना होगा अंदर  पाश्चात्य स मशीन  पल  अपने अँगूठे निशेश से  सतायापन कराना होगा।


 यह नंबर पोर्टविलिटी यॅजना के लागू होने से हुआ है ।पूरे उत्तर प्रदेशमे  यह योजना विगत तीन माह से  लागू है जिसकै तहत कार्ड धारक कही भी किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्यान्न ले सकते है संकट कै समय  यह योजना किरगर साबित हो रही है।