विभिन्न जाचो मे सरकारको यह जानकारी मि ली कि पानमसाला और गुटका उसके थूक /पीक से करोना करोना संक्रामक फैलता है। उत्तर प्रदेश की सरकार नै इसी 27 मार्च। परन्तु करोब 5 डिनर बीतन् के बाद भी कोई असर नही है
हाँ दाम दूने दाम पर खुले धिक र हाँ हैसरकार ने यदि राकेश लगाई है और बह कोरोने महामारीको बैठने मे नियंत्रण कर मकता है तो सबको साथ देना चाहिए। इसपर कार्यवाही मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिबार कल्याण विभाग के अन्तरगत उत्तरप्रदेश मे खाद्य सूरक्षा एवंआषधि प्रशासन को करना चाहीए सरकार ने इमारत विभाग को काफी और जुम्मेदारिया दे रक्खी है उनमें संलग्न होने के कारण पानमसाला केविक्री कालाबाजारीबाले तत्वों की पौधे वारह है।
कन्ज्यूमरटाक की हेल्पलाइन पर जवाब काफी शिकायते आने लगी तो उसके प्रतिनिधि पदममोहनमिश्र जो खाअ सुरक्षाएवं औषधि प्रसाशन की जिलास्तरीय समितिके सदस्य भी है , ने अभिहीत अधिकारी श्री बीवी सिंह जी से वात की। उनहे प्रशासन ने लाकडाउन काल मे आटा की आपूर्ति कराने की अति आवश्यक जुम्मेदारी दे रखी है उन्होंने एक और उच्च अधिकारी का नंबर दिया। वह हम सम्ई उपभोक्ताओ को दे रहे है सेथ ही कन्ट्रोलरूम को भी शिकायत दर्ज कराती जा सकती है शिकायत के लिए कंट्रोलरूम 1800 1805 159, 9415161789
शिकायत सही सटीक और जनहित मे है गलत /बिद्वेशवस/ झूठी नही