ग्रामीण क्षेत्र मे अन्त्योदय को 06 लीटर केरोसिन मिलेगा  

  उत्तर प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र मैं उन अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारको को केरोसिन भी मिलेगा जिनके पास केवल बिजली होगी या केवल गैस कनेक्शन होगा अथवा जिनके पास बिजली और LPG गैस कनेक्शन दोनो ही नही होंगे । फर्क इतना होगा कि अंत्योदय कार्ड पर  06 ली तथा पात्र गृहस्थी कार्ड घारको की 02 लीटर केरोसिन बटेगा।
  उपभोक्ता संरक्षण कल्याण समिति के सचिन पदम मोहन मिश्र ने बताया का गतठी माह की तरह इस माह भी सभी प्रकार भी सभी कार्ड धारको की  प्रति युनिट 05  KG चाबल के मुफ्त बितरण के साथ ही एक किलो चना भी सभी को  
मुफ्त बटेगा सभी राशन कार्ड धारको को लाल उठाना चाहिए ।